Bloglovin

Follow on Bloglovin

Tuesday, May 8, 2018

Hindi poems on women issues...

मेरी पढाई भी उतनी,
औहदा भी उतना,

इज़्ज़त भी उतनी,
तनख्वा भी उतनी,
तुम्हारा बड़ा है
तो अहंकार,
और छोटी है
तो तुम्हारी सोच...
 #DomesticAbuse

______________

कभी पूछ ही लेते 
शाम की चाय के लिए 
 ताउम्र तरसी हूँ मैं 
किसी और ज़ायके के लिए...
#genderbiasroles

______________

कुछ कहने से पहले 
कई बार सोचती हु मैं 
बुरा लगने पर कही मुझे 
छोड़ तो ना दोगे..
#TeenTalak
______________

दिन ढलने  से पहले 
घर आ गयी हूँ  मैं
माँ कहती है 
शाम को बाहर
भेड़िए आते हैं ...
______________

कुछ कहते कहते रुक जाना
एक दूसरे के कानो में बुदबुदाना
हम औरतों की बातों में 
अमूमन दर्द भरे होते हैं... 
#womenforwomen 
______________

तुमने उसको पहले देखा
या तुम उसके सामने पड़ी क्यूँ
ग़लती कई बार उसकी होती है 
जो दबाया जा सकता है...
#womenshaming
______________

उसको हुई नहीं हुआ है
लड्डू
उसकी हुआ नहीं हुई है
मौत...
 #femaleinfanticide
I didn't know any other way to vent out my anger and rage other than writing these lines. Hopefully someday world will be a fair place, atleast for humans! 

2 comments:

  1. Looks like you have covered most of the important issues associated with women.

    ReplyDelete
  2. I just hope that the perversion that leads to abuse of women ends once and for all.

    ReplyDelete

Thankyou for your feedback :)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...